थीम पार्क

उ० प्र० सरकार द्वारा निर्मित 2 करोड रूपये की लागत से एक थीम पार्क बनाया गया है जो क्षेत्र से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। - कमेटी के प्रयासों से इस थीम पार्क को उ०प्र० सरकार ने पूर्ण रूप से कमेटी को सौंप दिया है। इसमें दो बड़े हाल एवं बहुत सुन्दर पार्क निर्मित है। इस थीम पार्क में भगवान पार्श्वनाथ के 10 भव व कमठ का उपसर्ग दिखाने तथा - पार्श्वनाथ पर संग्रहालय बनाने की योजना है।